सांड. एक पशु है. खेत-खलिहानों में आपने भी देखे होंगे. अब उत्तर प्रदेश आइए. यहां सांड की अहमियत काफ़ी बढ़ी हुई है. सांड सदन तक पहुंच गए हैं. सदेह ना सही. लेकिन मुद्दा बनकर ज़रूर. सदन में सांड का ज़िक्र हो रहा है. आलम ये है नेता विपक्ष अखिलेश यादव को नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कायदे से सुना दिया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधानसभा में विरोधी दल के नेता के तौर पर अखिलेश यादव ने भाषण दिया. उसके बाद नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवाब देने के लिए उठे. योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान कई मुद्दों पर तो बात की ही. लेकिन साथ में अखिलेश यादव के सबसे प्रिय विषय सांड पर भी ज्ञान दे दिया.
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, “आपके समय में ये सांड बूचड़खाने जाते थे. हमारे समय में ये सांड पशुधन बन चुके हैं.” सीएम योगी ने ये भी कहा कि “सांड को हमलोग नंदी के रूप में पूजते हैं.”
बता दें कि अखिलेश यादव ट्विटर पर सांड के वीडियो खूब ट्वीट करते हैं. इसे उन्होंने सांड समाचार का नाम दे दिया है. सांड समाचार में अखिलेश यादव अलग-अलग ज़िलों में सांड के आतंक के वीडियो ट्वीट करते हैं. जिसमें सांड आवारागर्दी करते दिखते हैं. कभी किसी गाड़ी को टक्कर मारते हैं. तो कभी किसी शख्स को पटकते नज़र आते हैं.
अखिलेश यादव के सांड समाचार और ओवैसी के तंज को लेकर अगर आप पूरी कहानी जानना चाहते हैं तो ख़बर तक MEDIA के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो देखिए.