ऋषभ चौरसियाः-
जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस करीब आ रहा है, पूरे देश में देशभक्ति का माहौल बढ़ता जा रहा है। हर गली, मोहल्ले, और शहर में उत्सव की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।वही,उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी तैयारियों का माहौल तेज हो गया है। 15 अगस्त को भव्य परेड और झण्डारोहण के कार्यक्रमों के चलते, शहर के यातायात में विशेष बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त के मुख्य आयोजन को ध्यान में रखते हुए, कई प्रमुख मार्गों यातायात में बदलाव किया है।
डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने जानकारी दी कि 13 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर रिहर्सल खत्म होने तक और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी, विधानसभा के पास डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में शहर में यात्रा करने वालों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इन नए रूटों की जानकारी रखें। आइए जानते हैं कौन से मार्ग बंद रहेंगे और किस दिशा से गुजरना आपके लिए आसान रहेगा:
- विधानसभा मार्ग: रॉयल होटल चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक का मार्ग झण्डारोहण के समय पूरी तरह से बंद रहेगा। बापू भवन चौराहा से अटल चौक तक भी ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
- चारबाग की ओर से आने वाली बसें: रोडवेज सिटी बसें और कमर्शियल वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जाएंगे। इनका वैकल्पिक मार्ग लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहा होकर तय किया गया है।
- लालबत्ती चौराहा: बंदरियाबाग या पार्क रोड के बजाय, वाहन चालकों को लालबत्ती चौराहा और कैंट की ओर से जाना होगा।
- गुरुगोविन्द सिंह मार्ग: चारबाग से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज से रॉयल होटल, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। इनके लिए कैसरबाग, सदर कैंट का मार्ग सुझाया गया है।
- महानगर, निशातगंज, पीएनटी मार्ग: रोडवेज और सिटी बसें, कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से हजरतगंज चौराहा होते हुए नहीं जा पाएंगे। इन्हें बैकुण्ठधाम, गांधीसेतु, गोल्फ क्लब और लालबत्ती चौराहा होकर जाना होगा।
- कैसरबाग से आने वाले वाहन: वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। इनके लिए गोल्फ क्लब और 1090 चौराहा का मार्ग सुझाया गया है।
- गोमतीनगर, अयोध्या रोड: 1090 चौराहे से आने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। इनके लिए लालबत्ती चौराहा और कैंट का मार्ग निर्धारित किया गया है।
- निशातगंज, महानगर और पीएनटी मार्ग: छोटे वाहनों को सिकन्दरबाग से हजरतगंज को सहारागंज, चिरैयाझील या दैनिक जागरण, 1090 चौराहा होकर जाना होगा।
- सुभाष चौराहा: यहां से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर आवागमन बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
इस दौरान, वाहन चालकों को कैसरबाग, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, सिकन्दरबाग, जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), और 1090 चौराहा का मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।