बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। कोविड संक्रमित होने के बाद अंजली गोयल होम आइसोलेशन में हैं।उनकी तबियत पर बरेका के चिकित्सकों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार का कोई कॉम्पलिकेशन नहीं है।
अंजली गोयल अब वर्क फ्रॉम होम के तहत e-office के माध्यम से दिन-प्रतिदिन के कार्यों को सामान्य रूप से कर रही हैं। जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि “महाप्रबंधक कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण के प्रति बेहद संवेदनशील हैं व लगातार नजर रखे हुए हैं। कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट पर जोर दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल मास्क को लेकर पहले से ही काफी सजगता बरतती रही हैं। उनकी सख्त हिदायत थी कि बरेका का कोई भी कर्मचारी बिना मास्क के उनके सामने नहीं आ सकता। बावजूद इसके लगातार कड़े नियमों के पालन व सावधानी बरतने के बावजूद भी अंजलि गोयल कोरोना संक्रमित हो गईं।