Bihar Board Exams: बिहार में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. पूरे बिहार से बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अलग-अलग ख़बरें आ रही हैं. कहीं सेंटर पर गड़बड़ी है तो कहीं कुछ और. यह सब तो हर साल ही परीक्षा के वक्त देखने-सुनने को मिलता है. लेकिन एक मामला ऐसा आया है जो हैरान कर देने वाला है. एक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर इस वजह से बेहोश हो गया क्योंकि वहां सिर्फ लड़कियां ही परीक्षा देने पहुंची थीं.
मामला ये है कि लड़का परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पर पहुंचा. वहां करीब 500 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे थे. लेकिन इन 500 में सिर्फ एक लड़का था. 500 लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर लड़का सदमे में आ गया. लड़के की हालत इतनी ख़राब हो गई कि बेहोश हो गया. सेंटर से घर पर ख़बर पहुंचाई गई. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
कौन है ये बालक ?
बताया जा रहा है कि लड़का बिहारशरीफ के अल्लामा इक़बाल कॉलेज का छात्र है. लड़के का एग्जाम सेंटर ब्रिलेंट कॉन्वेंट स्कूल में पड़ा था. जहां उसके साथ ये घटना घट गई. अस्पताल में फिल्हाल लड़के की हालत ठीक है.