अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने डुमराव बाग स्थित वेदनिधि आश्रम में अध्यात्ममूर्ति स्वामी ओमा दी अक् से मुलाकात की. आश्रम में ब्राह्मण बटुकों ने संस्कृत श्लोक का पाठ किया. जिसे पंकज त्रिपाठी ने सुना. इसके अलावा उन्होंने स्वामी ओमा दी ओक् से मृत्यु के भारतीय दर्शन और शास्त्रों में इसके ज़िक्र पर चर्चा भी की.
हाल ही में पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हो गया था. बिहार के गोपालगंज ज़िले में उनके पिता रहते थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज त्रिपाठी ने गांव में ही पिता का अंतिम संस्कार किया. इसके बाद आत्मा की शांति के लिए काशी में पूजा-पाठ करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने वेदनिधि आश्रम में स्वामी ओमा दी ओक् से मुलाकात की.
बता दें कि पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. ओह माय गॉड 2 (OMG 2) हाल ही में रिलीज हुई है. जिसमें अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को हर तरफ़ तारिफ़ मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.