हमारे बारे में:
हम ख़बर तक मीडिया हैं. बहुत सोच-समझकर प्लानिंग से शुरुआत नहीं हुई थी. लेकिन जाने-अनजाने हमारा काम हमेशा ही बहुत सीरियस रहा. नतीजतन जनता जनार्दन ने स्वीकार कर लिया. इस स्वीकृति ने हमें जिम्मेदारियों का एहसास कराया और हम मिशन मोड में आ गए. ख़बर तक मीडिया एक स्टूडेंट था. जो निजी अनुभव के मकसद से शुरू हुआ और समाज के अनुभवों को दर्ज कर रहा है. हम सभी के सामने घटित घटनाओं को उस रोशनी में निहारते हैं जिसे अक्सर देखने से बचा जाता है. यानि हम नए दृष्टिकोण के साथ आपके सामने पेश होते हैं. जिनका जरिया ख़बर है.
आपके लिए क्या है?
दुनिया में बहुत कुछ कहा-सुना जा चुका है. जिसके बारे में हम नहीं जानते उसे तमाम वैज्ञानिक खोज रहे हैं, अविष्कार कर रहे हैं. तो हमारे पास है किस्सागोई का सलीका. एक अंदाज़-ए-बयां. एक नया नज़रिया. हम आपको अलग-अलग क्षेत्रों की कहानियां सुनाते हैं. जो कई बार ख़बर की शक्ल में आपको दिखती हैं. पॉलिटिक्स से लेकर खेल तक का सारा हाल आपकी ही भाषा में बताते हैं. हिंदुस्तानी ज़बान में आपसे गुफ्तगु करते हैं. जरायम की दुनिया हो या फिर सिनेमाई पर्दे का हाल. सब यहां आपको इकट्ठा मिलेगा. बगैर लाग-लपेट.