खबर तक मीडिया एक स्वतंत्र न्यूज़ चैनल है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों की मंडली इस चैनल को संचालित करती है।
हम बनारस तथा देश के बदहवास पड़े सिस्टम को सवालों के बौछार से जगाने व बेखबर हुक्मरान को खबरों से परिचित करा कर गरीब गुरबा की लाठी बनने की कोशिश कर रहे हैं ।
हमारी कोशिश होती है कि बनारस व आस-पास के जिलों को तथा वहां के लोगों को मुख्यधारा में लाया जाए जिन्हें मीडिया सत्ता के दबाव में, पैसे के लालच में तथा नेतागिरी के चंगुल में फंसकर, भ्रष्ट होकर नागरिकता के सबसे निचले पायदान पर पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रही है।
ऐसे तबकों से भी हम डटकर लड़ेंगे इसके लिए सबसे जरूरी है आपका साथ ।
जो हमारा मनोबल ऊंचा रखेगा।
हमारे चैनल को आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं साथ ही इसे आप फेसबुक पर भी देख सकते हैं।
ट्विटर पर भी आप इससे तुरंत खबरें पा सकते हैं और इंस्टाग्राम पर भी आप तेजी से वायरल हो रही खबरों को सबसे पहले देख सकते हैं।
हमारी पत्रकारिता बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के, बिना लाग लपेट के, बेधड़क-बेबाक चलती रहेगी।
गांधी के आदर्शो पर !
गणेश शंकर विद्यार्थी के उसूलों पर !
यही हमारी पूँजी है ये इसके कर्ता-धर्ता ।
आप सब यहां तक आए इसके लिए आपका शुक्रिया ।
||जय हिंद||
जय पाल
(एडिटर खबर तक Media)
(एडिटर खबर तक Media)