AAJ TAK: “सर्कस कंपनियों के बंद होने का कारण अब धीरे धीरे साफ हो गया है। जोकर, जादू देख ही लिया था बस जांबाज़ी और कलाबाजी देखनी रह गयी थी.” दिवाकर सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने आज तक (AAJ TAK) चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kahyap) की एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. अंजना ओम कश्यप ने अपने इस ट्वीट में आज तक के बजट कवरेज का प्रोमो शेयर किया था.
1 फरवरी यानी कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद में केंद्रीय बजट-2023 या आम बजट-2023 पेश करेंगी. मीडिया चैनलों के लिए ये एक बड़ा इवेंट है. हर चैनल अपने तरीके के कवरेज की तैयारी कर चुकी है. लेकिन आज तक की तैयारी सबसे ऊंचाई पर पहुंच चुकी है. क्योंकि आज तक तो दावा भी करती है सबसे तेज होने की. तो इस बार आज तक ना सिर्फ सबसे तेज है बल्कि सबसे ऊंची भी है.
आज तक ने बजट सत्र का कवरेज आसमान की ऊंचाई से करने की प्लानिंग की है. 130 फीट की ऊंचाई से अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चैनल के कई एंकर मौजूद हैं. फ्लाइ डाइनिंग यानी उड़ता हुआ टेबल टाइप एक व्यवस्था है. जिसमें डाइनिंग टेबल मशीन के जरिए 130 फीट की ऊंचाई पर लटकती हुई देखी जा सकती है.
आज तक चैनल के इस नाटकीयता पर सोशल मीडिया का माहौल बदला हुआ है. लोग आज तक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. राजस्थान दैनिक भास्कर के संपादक ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि “आप कब से कह रहे थे कि टीवी न्यूज़ वाले अपना स्तर ऊँचा क्यों नहीं उठाते? लीजिए एक चैनल ने कंटेंट पर क्रेन भर काम किया और क्रेडिबिलिटी ऑल टाइम हाई पहुँचा दी।”
आवेश तिवारी नाम के एक पत्रकार ने लिखा है कि “ऐसा है अरुण पुरी (इंडिया टुडे के संपादक) जी, नंगा नाच करवा देते तो ज्यादा बढ़िया था. आपने तो खबरनवीसी का जुलूस निकाल दिया. यह सब क्या चल रहा है? दरअसल आप बेशर्मी की अंतिम सीमा तक जाओगे आपका और आपके चैनल का कैरेक्टर यही है. ग़जब की आसमानी पत्रकारिता है.”
तो वहीं गुनगुन यादव ने ट्वीट किया है कि “लगता है Aaj Tak अब अगला बजट शो समंदर के अंदर…पानी की गहराई में जाकर बनाएगा… ताकि पता चल सके कि सरकार के बजट में कितनी गहराई है.”