ऋषभ चौरसियाः-
तीर्थनगरी मथुरा में 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार का आयोजन पहले से भी अधिक भव्य और आकर्षक होने वाला है। 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महामहोत्सव का शुभारंभ गुब्बारे उड़ाकर करेंगे। उनके इस कार्यक्रम के साथ ही मथुरा का वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। सीएम योगी इस दौरान 583 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे, जिसमें बरसाना रोप-वे का उद्घाटन मुख्य आकर्षण रहेगा।
मथुरा में 25 अगस्त की रात को विश्राम के बाद, 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करेंगे। उनके इस धार्मिक दौरे के साथ ही ब्रज मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इन कार्यक्रमों में 5 बड़े मंचों और 19 छोटे मंचों पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जो मथुरा के इस पावन पर्व को और भी अधिक गौरवशाली बनाएंगी।
हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका से सजेगा मंच
मथुरा के पांच्जन्य प्रेक्षागृह में 25 अगस्त को सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ‘यशोदा कृष्ण’ नृत्य नाटिका की भव्य प्रस्तुति देंगी। उनके साथ मुंबई से आए कलाकारों की टोली भी इस प्रस्तुति में शामिल होगी। यह नृत्य नाटिका लगभग 40 मिनट तक चलेगी, जिसमें भगवान कृष्ण और यशोदा के संबंधों को खूबसूरती से दर्शाया जाएगा।
कन्हैया मित्तल के भजनों और डॉ. यास्मीन सिंह के कथक का जादू
जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान, भक्तों को कन्हैया मित्तल के भजनों का रसास्वादन करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, प्रख्यात कथक नर्तकी डॉ. यास्मीन सिंह अपनी पायल की झंकार से माहौल को और भी अधिक संगीतमय बना देंगी। मथुरा, वृंदावन और ब्रज के अन्य स्थानों पर 19 छोटे मंचों पर ब्रज के स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, जो इस जन्माष्टमी को अविस्मरणीय बना देंगे।